Driverless Metro in Delhi: दिल्ली मेट्रो ने गुरुवार को 59 किलोमीटर की पिंक लाइन (Pink Line Metro) पर ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन शुरू किया है। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो इस अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी को संचालित करने वाले नेटवर्क के बीच चौथा मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम बन गया। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवरलेस ट्रेन नेटवर्क (Driverless metro) को चलाने वाले दुनिया के मामले में तीन शहर सिंगापुर, शंघाई और कुआलालंपुर दिल्ली से आगे हैं। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार को संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ड्राइवरलेस ट्रेन ऑपरेशन को हरी झंडी दिखाई।